साहब!जेल में बंद कुख्यात व उसके गुर्गे मांग रहे 20 लाख की फिरौती
मामला संज्ञान पर आने पर एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
मेरठ। तमाम कोशिश के बाद जेल में बंद अपराधियों पर जेल प्रशासन लगाम कसने में विफल होता दिखाई दे रहा है। इस बात का अंदाजा उस समय लगा जब लिसाडी गेट के एक दर्जन से अधिक लोगाें एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हए जेल में बंद कुख्यात सहित उसके अन्य साथियों पर 20 लाख की फिरौती मांगने का आरोप लगाया। फिरौती न देने पर जान से मारने व मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
लुहारपुरा निवासी अफसाना पुत्री नसीरुद्दीन ने बताया कि उसके पिता नसीरुद्दीन ने करीब 50 वर्ष पूर्व बनी सराय निवासी जमीलुद्दीन से एक मकान खरीदा था। पीड़िता का कहना है कि उसके पिता ने मकान की रजिस्ट्री नहीं कराई गई थी। पीड़िता ने बताया कि जमीलउद्दीन का बेटा नदीम उर्फ कालिया मेरठ जेल में बंद कुख्यात शारिक गैंग का सक्रिय सदस्य है। उस पर लिसाड़ी गेट सहित अन्य थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पीड़िता का आरोप है कि तीन लोगों की हत्या के मामले में वर्षों से जेल में बंद था। आरोपी को 20 वर्ष की सजा भी कोर्ट से मिली हुई है।
पीड़िता अफसाना ने बताया कि आरोपी नदीम कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर जेल से छूटा है। जिसके बाद उसने लुहारपुरा स्थित कितने मकानों को अपना बताकर लोगों से फिरौती मांगनी शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी कुछ लोगों से फिरौती की रकम ले भी चुका है।पीड़िता अफसाना का आरोप है कि आरोपी नदीम उर्फ कालिया अपने साथियों के साथ हाथों में हथियार लेकर उनके घर में घुस आए और 20 लख रुपए की फिरौती मांगने लगे। जब उन्होंने इनकार किया तो आरोपी परिवार के लोगों से मकान खाली करने की धमकी देने लगे। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत लिसाड़ी गेट थाना पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment