राष्ट्रीय पोषण माह : मिलेट्स व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित

विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

खिलौने निर्मित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

 

नोएडा8 सितम्बर 2023। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में जनपद में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन की थीम लोकल फॉर वोकल रही। इसी क्रम में विकास भवन में मिलेट्स के व्यंजन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गयावहीं बाल विकास परियोजना दनकौर व दादरी में स्वदेशी एवं स्थानीय खिलौने निर्मित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विकास भवन में शुक्रवार को आयोजित मिलेट्स व्यंजन प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए व्यंजनों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। प्रतियोगिता में जज की भूमिका में जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष सिंह एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया रहे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनिता शर्मा, द्वितीय पुरस्कार कविता एवं तृतीय पुरस्कार राधा को प्राप्त हुआ।  अनिता शर्मा ने रागी का सूपकविता ने ज्वार की इडली एवं राधा ने कंगनी की खीर बनाई । जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया- प्रतियोगिता का उद्देश्य श्री अन्न/मिलेट्स के उपयोग को जन सामान्य में बढ़ावा देना है।

इसी तरह लोकल फॉर वोकल थीम के अंतर्गत बाल विकास परियोजना दनकौर के तत्वावधान में स्वदेशी एवं स्थानीय खिलौने निर्मित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में  कई आंगनबाड़ी ने कई आकर्षक खिलौने बनाए। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट के सहयोग से दादरी विकास खंड में स्वदेशी खिलौने बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया- वर्ष 2018 से हर साल सितम्बर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस बार अभियान में पोषण से सम्बन्धित समस्त कन्वर्जेंस विभागों के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों जैसे गर्भावस्थाशैशवावस्थाबचपन व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जन जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम"" सुपोषित भारतसाक्षर भारतसशक्त भारत "है। पोषण  अभियान के अंतर्गत छह वर्ष से कम आयु के बच्चोंगर्भवतीधात्री महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं। इस वर्ष सितंबर 2023 में आयोजित पोषण माह प्रभावी स्तनपान व संपूरक आहारस्वस्थ बालक स्पर्धापोषण भी पढ़ाई भीमिशन लाइफ के माध्यम से पोषण सुधारमेरी माटी मेरा देशएनीमिया स्तर में सुधार के लिए प्रशिक्षण उपचार व संवाद.. आदि पर फोकस किया जा रहा है। पोषण माह 30 सितम्बर तक चलेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts