समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव बने डॉ.नरेश सागर हुए सम्मानित
हापुड़।हापुड़ के पटना मुरादपुर निवासी बेखौफ नाम से मशहूर शायर डॉक्टर डॉ नरेश सागर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल भारती व प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव अनुप सागर की संतुष्टि व सहमति से डॉक्टर नरेश सागर को समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया। तो वहीं हापुड निवासी समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव शालू जौहरी ने सूचना पाकर उनके निवास स्थान पर जाकर तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र की प्रतिमा देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी और आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जा जाकर समाजवादी पार्टी की नीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा किए गए कार्य को जनता तक पहुंचने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की नगर पालिका अध्यक्ष अंजू सिंह, डॉक्टर शमशाद अली व साहिल आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment