हापुड़। दिल्ली गढ़ रोड पर स्थित अग्रसेन भवन रामलीला मैदान के सामने प्रोफेसर बी.पी मौर्य के पौत्र एडवोकेट सिद्धार्थ मौर्य द्वारा संचालित प्रोफेसर बुद्ध प्रिय मौर्य सेवा संस्था ट्रस्ट व सहयोगी सदस्य रघुवीर सिंह द्वारा प्रोफेसर बुद्ध प्रिय बी.पी मौर्य पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के 19 वे परिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि गौरी प्रसाद उपासक पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा वक्तागण पूर्व विधायक गजराज सिंह, चेतन प्रकाश बौद्ध व बी डी संगम उपस्थित रहे। जिसका संचालन संदीप बौद्धकिय, प्रोफेसर ओमपाल, ध्रुव प्रिया गौतम व कुणाल गौतम ने किया। जहां सर्वप्रथम सभी समाज के प्रबुद्ध जनों व उनके अनुयायियों ने प्रोफेसर बुद्ध प्रिय बी.पी मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही तथागत गौतम बुध व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पर भी पुष्प अर्पित किए गए। और आतिथि, वक्तागणों ने अपने विचार रखे और प्रोफेसर बीपी मौर्य के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया तथा मनुवादी लोगों द्वारा संविधान बदलने की बात पर भाजपा नेता मुंशीलाल जयंत ने नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव व राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि ऐसी कोई ताकत नहीं जो संविधान को बदल सके तथा दूर दराज से आए समाज सेवी व उनके अनुयायियों को ट्रस्ट द्वारा पंचशील का पटका पहनकर व प्रोफेसर बी.पी मौर्य के चित्र की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भीमपाल गौतम, एडवोकेट वी पी सिंह, मदन ओम राय, रजनीश पायलट, विक्रम सिंह कॉल, जोगिंदर दास, जितेंद्र कुमार मुंशीलाल जयंत, भीमा जितेंद्र कुमार आदि सैकड़ो अनुयाई उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment