छात्राओं को आयुष्मान कार्ड के बारे में किया जागरूक 

 मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,, में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर  से प्रदेश में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में मेरठ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी  बृजेश सिंह मौजूद थे।                 उन्होंने छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया। इसके साथ ही आयुष्मान एप के द्वारा रजिस्ट्रेशन करना तथा आयुष्मान कार्ड बनाना इत्यादि के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाएं तथा अपने आसपास भी जो जरूरतमंद परिवार हैं, उनको इस विषय में अवगत कराये, जिससे वह भी इसका पूरा लाभ उठा सके। तभी इन योजनाओं को चलाने का जो वास्तविक उद्देश्य है, वह पूर्ण हो सकेगा तथा जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा।  कार्यक्रम के अंत में उन्होंने छात्राओं के प्रश्नो एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसके साथ ही अनेक वेबसाइट की जानकारी दी जिसके माध्यम से उन्हें और विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूजा राय के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts