अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में संपन्न हुयी गांधी जयंती पर्व मनाये जाने के संबंध में बैठक

मेरठ । कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह की अध्यक्षता में गांधी जयंती पर्व मनाये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में महात्मा गांधी जयंती पर्व मनाये जाने से पूर्व तैयारी किये जाने हेतु उपस्थित आगुंतको से सुझाव मांगे गये। 

इस अवसर पर महानगर व जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के संबंध में गणमान्य व्यक्तियो द्वारा सुझाव दिये गये। उन्होने कहा कि सभी कार्यक्रम रोस्टर के अनुसार आयोजित किये जायेंगे।  उन्होंने बताया कि प्रातः 06.30 बजे गांधी आश्रम से प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो नौचंदी, इंदिरा चौक, बुढाना गेट होते हुये शहीद स्मारक पर संपन्न होगी। उन्होने संबंधित अधिकारियो को गांधी जयंती के अवसर पर मेरठ महानगर में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts