अल्लाह के आखिरी नबी मुहम्मद स०की जीवनी पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

हापुड़ ।   शिक्षण संस्थान अल अमीन एजुकेशन सेंटर द्वारा अल्लाह के आखिरी नबी मुहम्मद स० की जीवनी पर एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सीरत कम्पटीशन का आयोजन, आई एम आई टी कॉलेजबुलंद शहर रोड  में किया गया था जिसमे हापुड़ शहरु के 300 बच्चो ने हिस्सा लिया , जिसमे 200 लड़किया तथा 200 लड़के मौजूद रहे थे। इस कम्पटीशन का मक़सद बच्चों  को मुहम्मद स० की ज़िन्दगी से रोशनास करना ताकि मुहम्मद  स० का तरीक़ा अपनी ज़िन्दगी में उतारें ।इस कम्पटीशन में ड्रीम एकेडमी कोचिंग और वे टू सक्सेस कोचिंग  तथा  जी आई ओ  ने पूरा सहयोग रहे इस अवसर पर उड़ान की अध्यक्ष  शहवार  आई ओ से हुमा रहमान, समीरा , रुकय्या, हिना, इफरा रहनुमा आदि लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts