जिलाधिकारी ने किया एक्सिस बैंक की सूरजकुण्ड शाख़ा का शुभारंभ 

मेरठ।  निजी क्षेत्र बैंक, एक्सिस बैंक ने ज़िले में अपनी शाखाएँ विस्तार करते हुए शहर में 11वी शाख़ा सूरज कुण्ड व सरधना में बिनौली रोड पर ज़िले में अपनी दो शाख़ाओ का शुभारंभ किया। इसी के साथ शहर में एक्सिस बैंक की 11 शाखाएँ व ज़िले में 15 शाखाएँ हो गई हैं। सूरज कुंड शाखा का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किया। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड श्री रणधीर तोमर, सूरज कुंड शाखा प्रबंधक  संजीव आहूजा, मेरठ मुख्य शाखा प्रबंधक गौरव मांगलिक व बैंक अधिकारियों के साथ सूरज कुंड के गणमान्य लोग मौज़ूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts