आईआईएमटी विश्वविद्यालय में पुस्तक मेले का आयोजन
मेरठ। ‘ज्ञान ही सफलता की कुंजी है’ इस मंत्र को ध्यान में रखते हुए आईआईएमटी विश्वविद्यालय की ज्ञानवर्धक सेंट्रल लाइब्रेरी की ओर से शनिवार को ज्ञानवर्धक पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले का उद्घाटन डॉ. संदीप कुमार (निदेशक प्रशासन), डॉ. दीपक सिद्धू (प्रमुख सीईओ) और डॉ. अतुल (प्रिंसिपल एसओपीएस) ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मेले में 34 से ज्यादा प्रकाशकों ने हिस्सा लिया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों के साथ-साथ छात्रों ने मेले में भाग लेकर अपना उत्साह दिखाया। पुस्तक मेले का सफल आयोजन मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष (आईआईएमटी विश्वविद्यालय) संदीप शर्मा की देखरेख, मार्गदर्शन और आईआईएमटी के पुस्तकालय कर्मचारियों से हुआ।
No comments:
Post a Comment