एनसीसी इकाई द्वारा जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत प्लास्टिक उन्मूलन रैली का आयोजन

  मेरठ।शहीद मंगल पांडे  राजकीय पीजी कॉलेज, माधवपुरम की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टि डा लता कुमार के नेतृत्व में पुनीत सागर अभियान 2023-24 के अन्तर्गत जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत ‘प्लास्टिक उन्मूलन रैली’ का आयोजन  किया गया। जिसमें 20 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभागिता की। 

         डीजी एनसीसी के दिशा निर्देश के क्रम जी-20 शिखर सम्मेलन के दृष्टिगत एनसीसी इकाई द्वारा निरंतर विविध आयोजन किए जा रहे हैं। पुनीत सागर अभियान के तहत भी एनसीसी निरंतर जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। उपरोक्त अभियानों के क्रम में आज जागरूकता रैली में कैडेट्स ने हाथों में कपड़े के थैले लेकर ‘प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ’, ‘ स्वच्छता अपनाओ , देश बचाओ’ ‘पॉलीथिन न लेकर आओ, कपड़े का थैला ले जाओ’ जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया और जन जागरूकता रैली निकाली। रैली की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली का संचालन एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट डा. लता कुमार ने किया। रैली महाविद्यालय से निकलकर उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय के सामने से निकल कर माधव पुरम सेक्टर 4 से होती हुई वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई । रैली में महाविद्यालय प्राध्यापकों डा. शालिनी सिंह, डा. मंजु रानी और डा. पारुल मालिक ने भी सहभागिता की।

 रैली में अंडर ऑफिसर मीनू, सार्जेंट अन्नु रानी, कॉरपोरल नेहा, पूजा, शिवानी, कैडेट प्रियंका, निक्की, सहित 20 एनसीसी कैडेट ने प्रतिभागिता की और स्वच्छता अभियान चलाया। रैली का इस अवसर पर एनसीसी इकाई द्वारा कपड़ों के थैलों का प्रदर्शन करते हुए उनकी उपयोगिता बताई गई और प्लास्टिक की थैली के प्रयोग न करने की शपथ ली गई। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेटस के प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग बहुत गंभीर चिंता का विषय है, सभी को इस पर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षित रह सके। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी और रैली की संयोजक लैफ्टि० डा० लता कुमार ने कैडेट्स को इस अभियान में निरंतर कार्य करते रहने के निर्देश दिए और कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। जन जागरूकता और समवेत प्रयासों से ही इसको बचाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts