सीसीएसयू में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आरंभ
मेरठ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज से 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) 261 का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन 71 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में एएनसीसी के 500 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें लगभग 350 सीनियर/जूनियर डिवीजन कैडेट्स एवं 150 सीनियर/जूनियर डिवीजन विंग्स कैडेट्स शामिल है। विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज से आने वाले कैडेट्स ने आज बटालियन को रिपोर्ट्स किया है।
इन कैडेट्स को प्रारंभिक दिशा निर्देश कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज सावनी एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल दिव्या सिंह ने दिया। विश्वविद्यालय की तरफ से इन कैडेट्स के रहने की व्यवस्था लेफ्टिनेंट डॉक्टर अनिल कुमार एवं विश्वविद्यालय अभियंता इंजीनियर मनीष मिश्रा देख रहे हैं। इस कैंप में 65 थल सेना कैंप के कैडेट्स हैं जिनका चुनाव राज्य स्तर पर करके ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिनको अगले साल रिपब्लिक डे परेड में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।अगले 10 दिनों तक इस कैंप में कैडेट्स को मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, ड्रिल एवं फिजिकल ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment