कनिष्ठ सहायकों को दिया नियुक्ति पत्र

लखनऊ (एजेंसी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में नौकरी और रोजगार में कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं है। उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से कहा कि अब आप सभी को ईमानदारी से नौकरी करना है। बीते छह वर्षों में प्रदेश की छवि बदली है। प्रदेश में कानून का राज है। यूपी में पूरे देश को सुरक्षा का मॉडल दिया है।
उन्होंने कहा कि अब यूपी में कोई भी फाइल एक टेबल पर 3 दिन से ज्यादा नहीं रुकेगी। ई फाइल व्यवस्था लागू की जा रही है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts