तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल
पिलखुवा/हापुड, ।
जनपद के कपूरपुर थाना क्षेत्र में तेंदुआ व उसका बच्चा दिखाई देने से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। दरअसल धौलाना तहसील क्षेत्रांतर्गत गांव सिरोधन के जंगल में तेंदुए व बच्चे की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने अभियान चलाकर कर तेंदुए की तलाश की, लेकिन इस दौरान वन विभाग की टीम के हाथ कुछ नहीं लगा सका। जंगल में तेंदुए को देखे जाने के बाद से आसपास के गांवों के किसान खेतों पर जाने से भी डर रहे हैं। इस मामले में वनक्षेत्राधिकारी का कहना है कि सूचना मिलने के बाद मामले को गंभीरता लेते हुए मौके पर टीम भेजी गई, जिसे कोई भी जंगली पशु या तेंदुआ नहीं मिला है। इसके बावजूद भी दोबारा गश्त कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment