डॉली शाह को सपा ने सौंपी हापुड़ जिला सचिव की कमान
हापुड़,।वरिष्ठ पत्रकार की धर्मपत्नी डोली शाह को समाजवादी पार्टी ने उनकी स्वच्छ छवि कर्मठता जुझार व्यवहार कुशलता कार्य क्षमता एवं समाज सेवा के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए जनपद हापुड़ की महिला कमेटी में जिला सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष बबलू प्रधान व महिला सभा की जिला अध्यक्ष रेशम यादव के नेतृत्व में डॉली शाह को मनोनीत पत्र देकर उन्हें जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉली शाह ने बताया कि वह पहले से ही समाज सेवा करती आ रही हैं। उन्होंने अपने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का और पार्टी को आगे ले जाने के लिए संकल्प लिया। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा किए गए कार्यों को गिनवाते हुए पार्टी को और बुलंदियों तक पहुंचाने का कार्य करने और जन-जन तक उनकी विचारधारा को पहुंचाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की बातें कही। नवनियुक्त जिला सचिव डोली शाह को इस मौके पर जिले के सभी कार्यकर्ताओं सहित सम्मानित लोगों ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment