हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
हापुड़, ।परमानंद इंटर कॉलेज कंदोला में खेल कूद प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत जनपदीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार द्वारा किया गया। जिसमें सीनियर बालक वर्ग सिंभावली तथा पिलखुवा क्षेत्र के बीच हुए फाइनल मैच में पिलखुवा ने सिंभावली क्षेत्र को 9-2 के अंतर से हराया वहीं,
सीनियर बालिका वर्ग में हापुड़ तथा पिलखुवा क्षेत्र के बीच हुए फाइनल में हापुड़ ने पिलखुवा क्षेत्र को 7 -0 से हराया।
सब जूनियर बालिका वर्ग में हापुड़ तथा पिलखुवा क्षेत्र के बीच हुए फाइनल में हापुड़ ने पिलखुवा को 4 -3 से हराया।
सब जूनियर बालक वर्ग में पिलखुवा ने सिंभावली को 4-2 से हराया। इस दौरान विद्यालय इंचार्ज अलका शर्मा ने खेल में रुचि रखने वाले छात्रों को बताया कि हमारे जनपद में बेटियां किसी से कम नही है। उन्होंने ने बेटियों को सबसे ज्यादा बढ़ चढ़ कर खेलों में आगे आने के लिए कहा और अपना आशीर्वाद दिया। वहीं मैनेजर निशांत शर्मा ने छात्रों को सौहार्द बनाए रखने व जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मैच में सौरभ तोमर ने ऑफिशियल की भूमिका निभाई लगातार धूप ग्राउंड में सभी टीमों का मैच बहुत ही सुन्दर और अनुशासन के साथ कराया। जिसमें जनपद के विद्यालयों से आए खेल शिक्षक हर्ष आत्रेय, पवन कुमार, कैलाश भारती, अनुराधा, वीरेंद्री देवी, संजना, अवधेश, यजपाल सिंह, पंकज शर्मा व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment