पूर्व मंत्री व सपा नेता आजम खां के करीबी रहे  रिटायर इंजीनियर के घर इनकम टैक्स का छापा 

 टीम ने घर से दस्तावेजों को  खंगाला , काफी बिजेनस की  मिली जानकारी

मेरठ। बुधवार को थाना नौंचदी क्षेत्र में भवानी नगर में सपा नेता व पूर्व मंत्री आजम खां के करीबी रहे रिटायर इंजीनियर के घर पर इनकटैक्स का छापा लगा। यह कार्रवाई मेरठ समेत गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर ,लखनऊ जिलों में एक साथ की गयी है। छापेमारी में अभी तक टीम को अहम दस्तावेज हाथ लगे है। जिसमें रिटायर इंजीनियर का काफी कारोबार मिला है। नौचंदी पुलिस छापेमारी को काफी देर तक छिपाती रही। आजम खान की संपत्तियों पर छापेमारी से हडकंप मच गया है। 

 बुधवार की सुबह  सात बजे भवानी नगर में आयकर विभाग की टीम आजम के करीबी रहे रिटायर इंजीनियर जकीउर रहमान के घर की तीन गाडियां एक साथ पहुंची। टीम ने जल निगम में रामपुर में तैनात रहे पूर्व रिटायर इंजीनियर जकीउररहमान के घर पर छापा मारा । टीम के साथ आरपीएफ के जवान मौजूद रहे। जो घर के बाहर के बाहर के चौकसी कर रहे थे। टीम ने जकीउररहमान के घर पर अहम दस्तावेजों को खंगाला । छानबीन में  खेती की तमाम जमीन मिली है। लालकुर्ती मार्केट में अपनी तमाम दुकानें भी मिलने के साथ-साथ कई बिजनेस की सूचना मिली।  बताया जा रहा है कि रिटायर इंजीनियर अपनी नौकरी के दौरान रामपुर में तैनात रहे। उसी बीच आजम खां से करीबी बढ़ी । छापेमारी अभी जारी  है। । इस दौरान रिटायर इंजीनियर के घर में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। परिवार के सभी सदस्यो के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए गये। 

 जानकारी मिली है।रिटायर इंजीनियर के नाम पर आजम खान विभिन्न् शहरों में काफी बनायी है। मेरठ में हापुड राेड पर एक काम्पलैक्स भी बनाया गया है। विभागीय सूत्रों की मानें को रिटायर इंजीनियर आजम खान के रिश्तेदारी में है। टीम एक एक दस्तावेजों को खंगालने में लगी है। 

रिटायर इंजीनियर के अपने कोई संतान नहीं है। एक बेटा गोद लिया है जिसका नाम माज है। पूर्व इंजीनियर का आजम खां से कोई कनेक्शन है या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक टीम द्वारा नहीं की गई है। गुपचुप तरीके से आयकर विभाग की टीम ने यहां छापा मारा है। आयकर विभाग के उपायुक्त खुद छापामार एक्शन में शामिल रहे। छापेमारी पर आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। 

 दरअसल छह माह पूर्व आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामे  की फिर से जांच आरंभ की थी। आजम खांन व उनके बेटे अब्दुल्ला द्वारा विधान सभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर हलफनामें में कई प्रकार की गडबडियां प्रकाश में आयी थी। आयकर विभाग और ईडी करीब तीन साल से आजम खान और उनके परिजनों और जौहर ट्रस्ट की गहनता से जांच पडताल करने में जुटी है। 

 फूड इंस्पेक्टर को डयूटी पर जाने से रोका 

  मवाना में फूड ए्डं सप्लाई विभाग में फूड इंस्पेक्टर अकिक पूर्व रिटायर इंजीनियर के मकान में किरायर पर रहते है। जिस समय आयकर विभाग ने छापेमारी की । वह घर पर मौजूद थे। उन्हें डयूटी पर जाना था लेकिन आयकर विभाग  के अधिकारियों ने उनका मोबाइल अपने कब्जे में लेकर उन्हें डयूटी पर जाने से रोक दिया। अकिक के भांजे  काजिम ने अपने मामा के फोन पर सबुह सात बजे बात करने का प्रयास किया तो वह बंद मिला । डयूटी पर पता किया तो वहां बताया गया वह डयूटी पर नहीं आए है। जिस पर वह अमरोहा से मेरठ जकीउर रहमान के आवास पर पहुंचा। वही मवाना कार्यालय में अकिक न  पहुंचे पर वहां से  बाबू भवानी नगर  रिटायर इंजीनियर के आवास पर पहुंचा। उनका कहना था वह तो किरायेदार के रूप में रहते है। उन्हें भी बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts