एसएसपी कार्यालय पर रिटायर फौजी ने पेट्रोल  छिड़ककर आत्मदाह करने का  किया प्रयास 

 पुलिस कर्मियों ने पानी डालकर किया रिटायर फौजी को बचाया 

 मेरठ। एसएसपी कार्यालय पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब खरखौदा पुलिस द्वारा बहू व उसके परिवार के खिलाफ थाने द्वारा कार्रवाई न करने के विरोध में  पेट्रोल अपने  शरीर पर डालकर  आत्मदाह करने का प्रयास किया। ड्यूटी तैनात पुलिस किसी तरह रिटायर फौजी के ऊपर पानी डालकर किसी तरह उसे बचया। पुलिस रिटायर फौजी को  हिरासत में ले लिया तो वह कहने लगा मुझे मरने दो ।

पुलिस हिरासत में  कैली निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र जहान सिंह ने बताया  कि वह भूतपूर्व सैनिक है। उसने भारतीय सेना में नौकरी करके देश की सेवा की है। भारत सरकार द्वारा उन्हें चार मेडलों से भी सम्मानित किया गया है। बताया कि उनके बेटे नीतीश मलिक की शादी करीब 6 माह पूर्व वैशाली पुत्री अनिल निवासी ग्राम कुनकुरा थाना इंचोली के साथ संपन्न हुई थी। पीड़ित ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही वैशाली ने परिवार के सदस्यों के साथ क्रूरता शुरू कर दी।



 रिटायर्ड फौजी का आरोप लगाया वैशाली अपने पति नितीश के साथ आए दिन गाली गलौज और मारपीट करने लगी। परिवार से अलग रहने की जिद पर वैशाली ने नितीश को जहर देकर मारने का प्रयास भी किया। उसके बाद वैशाली ने अपने पति नितीश व परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट की धाराओं में खरखोदा थाने पर मुकदमा कायम कर दिया। पीड़ित फौजी ने बताया 30 जुलाई को करीब 12 बजे दोपहर वैशाली अपने साथ गौरव, अमित, विपिन, सुनीता, तेजेंद्र, आशु, निशा आदि को लेकर उसके घर पर पहुंची।घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को ईंटों से तोड़ते हुए जबरन घर में घुस गई। इस दौरान आरोपियों ने परिवार वालों के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पत्नी सरिता देवी, पुत्र नितीश और बेटी रितिका के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान आरोपी उसकी दुकान में भी घुस गए और तोड़फोड़ करते हुए दुकान में रखी नगदी लूट ली।

इस दौरान पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीड़ित का आरोप है कि वह बार-बार खरखौदा पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने कहा कि वह एसएसपी दफ्तर इच्छा मृत्यु की प्रार्थना देने पहुंचा था। इसी दौरान उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया।

 बोले एसएसपी 

एसएसपी ने बताया कि थाना खरखोदा के अंतर्गत एक व्यक्ति के ऊपर उसकी बहू द्वारा जनपद अलीगढ़ में एक दहेज संबंधित मुकदमा लिखवाया गया है। बेटे के द्वारा बिना तलाक लिए एक दूसरी महिला जो इंचौली की रहने वाली है के साथ शादी कर ली गई है। 5-6 महीने रहने के बाद दूसरी पत्नी के द्वारा भी एक दहेज संबंधी मुकदमा खरखोदा थाने में बेटे और ससुर के ऊपर लिखवाया गया है। जिसमें वर्तमान में परिवार न्यायालय में मध्यस्थता में कार्रवाई चल रही है। जिस वजह से मुकदमे की कार्रवाई रुकी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts