मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अमृत वाटिका में 75 पौधे रोपे

 मेरठ।  मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शास्त्री नगर में अमृत वाटिका में 75 पौधे रोपे। बुधवार की सुबह शेरगड़ी में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ,मंडल अध्य्क्ष प्रदीप कपूर , प  क्षेत्र के संयोजक आलोक सिसोदिया, वकुल रस्तोगी, पार्षद सुमित मिश्रा, पार्षद सतपाल , सीमा श्रीवास्तव, महेंद्र मेघानी, विनय गुप्ता, आशु सिंह सहित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आई ब्लाक के पार्क में कार्यकर्ताओं के साथ 75 फल फूल, छायादार पौधों का रोपण किया ।इस पौधा रोपण मेंहर्ष गोयल।कमलजीत भड़ाना,प्रदीप शर्मा , अजय गोयल, नरेंद्र राष्ट्रवादी, ओमकार सिंह, संजीव सोलंकी, महेंद्र कुमार, अरूण अरोरा, नीरज, राजेश रोहिल्ला, मनजीत चंदेल, रेनुरानी, शितुज निगम, आदि ने भी पौधा रोपण  किया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts