आफत की बारिश ने बरपाया कहर

मकान की छत गिरने से पिता समेत 2 बेटों की मौत
संभल।
जिले में भारी बारिश के बाद एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 4 लोग उसके नीचे दब गए। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को मलबे से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बता दें कि घटना जिले की गुन्नौर तहसील के घोंसली गांव की है। जहां भारी बारिश के बाद एक मकान की छत ढह जाने से एक ही परिवार के 4 लोग उसके नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब पूरा परिवार सो रहा था। घटना से चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के चारों सदस्यों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा। जहां डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात को हुई, जिसमें परिवार के चार सदस्य फंस गए। घटना में महावीर (35), उसके बेटे रितिक (दो) और सचिन (एक माह) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी सुनीता (32) को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उप जिलाधिकारी रमेश बाबू ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts