रक्षा संपदा विभाग ने बांग्ला नंबर 213 के अवैध कब्जाधारी प्रदीप चावला को भेजा नोटिस
3 दिन में अवैध निर्माण को तोड़ने के निर्देश
मेरठ। कैंट क्षेत्र स्थित बांग्ला नंबर 213 के पार्ट (सर्वे नम्बर 342) में बनाई गई अवैध दुकानों का संज्ञान लेते हुए रक्षा संपदा विभाग ने अवैध कब्जा धारी प्रदीप चावला को नोटिस जारी किया है विभाग ने निर्देश दिया है कि नोटिस मिलने के उपरांत 3 दिन के अंदर अवैध निर्माण को स्वयं तोडें अन्यथा रक्षा संपदा विभाग द्वारा सीलिंग एवं अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी जिसके हर्ज खर्चे का भुगतान प्रदीप चावला से लिया जायेगा। बता दे नोटिस प्राप्त होने के बाद से अवैध बनी दुकानों में किरदार अपने को ठगा सा महसूस कर रहे। चर्चा है की प्रदीप चावला द्वारा इन दुकानों को दस वर्ष के एग्रीमेंट पर लगभग तीस हजार रुपया प्रति माह किराया तथा मोटी पगड़ी पर दी गई है वहीं रक्षा संपदा मेरठ मंडल विभाग के डीईओ हरेंद्र सिंह ने बताया विभाग द्वारा आमजन को समाचार पत्रों के माध्यम से अपील जारी कर अवगत कराया जाता रहता है कि कैंट क्षेत्र स्थित बंगले भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की भूमि है बिना एन ओ सी के बंगले की भूमि को पार्ट में खरीद फरोख्त करना गैरकानूनी है।
No comments:
Post a Comment