बंगला 199 में चल रहा अवैध निर्माण ध्वस्त

कैंट बोर्ड की चेतावनी, अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी 

मेरठ।कैंट बोर्ड ने  गुरुवार को बांग्ला नंबर 199 में चल रहे अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया । इस कार्रवाई से अवैध निर्माण कर्ताओं को साफ संदेश दिया है, कैंट एक्ट के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई और तेज कर दी है भू माफियाओं व अवैध निर्माण कर्ताओं में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर कैंट बोर्ड का ध्वस्तीकरण स्क्वाड बांग्ला नंबर 199 में पहुंचा एस्कॉर्ट को देखकर अवैध निर्माण कर्ताओं में भगदड़ मच गई मौके पर काम कर रहे मिस्त्री व मजदूरो को जमकर फटकार लगाई। इस कार्रवाई के  दौरान अवैध निर्माण कर्ताओं ने स्क्वाड को धमकाने की कोशिश की गई लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने उन्हें खदेड़ दिया। वहीं कैंट बोर्ड जेई अवधेश यादव ने बताया नदीम पुत्र सलाउद्दीन द्वारा रक्षा संपदा के बांग्ला नंबर 199 के पार्ट में अवैध रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा था सीईओ के निर्देश पर आज कैंट बोर्ड ध्वस्तीकरण स्क्वाड ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है वही उन्होंने चेतावनी दी कि  आगे भी अवैध निर्माणों पर  कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts