केंट बोर्ड ने जैन विवाह मंडप पार्ट 2 में अतिक्रमण पर चलाया हथोड़ा, दी चेतावनी
मेरठ । छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत वैस्टर्न रोड स्थित बंगला नंबर 215 में बड़े स्तर पर अतिक्रमण कर निर्माण किया गया । शुक्रवार को छावनी परिषद की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली इस कार्रवाई के दौरान टीन शेड द्वारा तैयार किए गए गोदाम को ध्वस्त कर दिया गया।
इस दौरान जैन विवाह मंडप स्वामी प्रतिक जैन ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा ये गोदाम तो काफी पुराना बना है फिलहाल इसमें रंग रोगन का कार्य किया जा रहा था छावनी अधिकारीयों ने बताया बंगला 215 जैन विवाह मंडप पार्ट 2 में शिकायत मिली थी कि बड़े पैमाने पर रक्षा भूमि पर अतिक्रमण कर बड़े गोदाम बनाने की तैयारी की गई है इस संदर्भ में शुक्रवार को छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर जी पीयूष गौतम जेई अवधेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारी ने जैन विवाह मंडप वैस्टर्न रोड पहुंचे मौके पर अवैध रूप से बनाए जा रहे गोदाम पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई वहीं उन्होंने बताया रक्षा संपदा की भूमि पर किसी भी प्रकार की गतिविधि/ अतिक्रमण किए जाने पर इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।
वहीं इस कार्रवाई के विरोध में मेरठ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय ओबेरॉय अपने समर्थकों के साथ कैंट बोर्ड अफसरों से मिलने पहुंचे उनका कहना है कि छावनी परिषद अधिकारियों के द्वारा बेवजह व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment