जिला योगासना स्पोर्टस ऐसोसिऐशन मेरठ की दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन
मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचन्द शारीरिक शिक्षा विभाग एवं जिला योगासना स्पोर्टस ऐसोसिऐशन मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय जिला 02 दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का समापन हुआ । इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में मेरठ जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर सुभारती विश्विद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शैल्या राज ने सभी प्रतिभागियों के आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमे खेल में प्रतिभाग करते समय अपनी हार जीत की चिंता किये बिना पूरे मन से खेलना चाहिये और देशभक्ति की भावना के साथ खेलना चाहिये।
तकनीकी अधिकारी के रूप में जयवीर सिंह, मुक्ता सिशोदिया, शिल्पी पंवार रहे।प्रतियोगिता की समन्वयक डॉ0 मन्जु अधिकारी एसोसिएट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग ने बताया कि सभी वर्गों में विजेता खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित किये गये। डॉ0 मन्जु अधिकारी ने सभी अतिथि, शिक्षकों एवं अन्य गणो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज मुख्यरूप से संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं जिला योगासना स्पोर्टस ऐसोसिऐशन अध्यक्ष डॉ सन्दीप चौधरी, ऋषिपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश योगासना स्पोटर्स एसोसिऐशन, डॉ दीपक राघव, डॉ अतुल तिवारी, अभिषेक प्रधान, कपिल शाक्या, भारतेन्दु सिंह चौहान, अंकित सिंह जादौन,अनु राठी, सन्धया चौधरी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment