भाकियू किसान सेना ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

हापुड़ से गुलफाम सैफी की रिपोर्ट 

 हापुड़ : विभिन्न मांगों केा लेकर गुरूवार को भाकियू ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा । जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता का कहना था भाकियू किसान सेना अ भारत के किसान मजदूर  एवम कामगारों का संगठन है जिसमे समाज की समस्याओं का समाधान कराए जाने हेतु प्रयास किए जाते है।

 किसानों के किसानों के निजी पर नलकूपों पर जबरन बिजली मीटर लगाने तथा बिजली कर्मचारियों द्वारा किसानों के अच्छा सा लुक ने करने पर समस्या पैदा की जा रही है विद्युत विभाग अपने मनमानी से कार्य कर रहा है उसकी तानाशाही पर रोक लगनी चाहिए उपभोक्ताओं से अत्यधिक लोड सर चार्ज किया जा रहा है एवं विद्युत बिलों में मनमानी ढंग से दुगने तुगने का बिल बनाकर वसूले जा रहा  हैं विद्युत विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी से कार्य कर रहे है।  जनता जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाकर दबंगता दिखाते है। 

जनपद में चीनी मिलों पर किसानों का बकाया ब्याज  सहित गन्ना भुगतान हेतु किया जाए किसान सर्दी और गर्मी में धरने पर बैठते हैं लेकिन मिल माली को द्वारा करने का लाभकारी मूल्य नहीं किया जा रहा है मुख्यमंत्री द्वारा गन्ने की भुगतान में देरी पर शासन  द्वारा 14 दिन से 1माह  के अंदर भुगतान किया जाने के आदेश हैं और मिल मालिक द्वारा शासन के आदेशों का अनुपालन करते हुए मनमानी ढंग से किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है ।  जनपद में किसानों के हितों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जाएगा जनपद में गन्ना भुगतान तत्काल कराए जाने हेतु संबंधित मेल को निर्देश दिया जाए जनपद हापुड़ में विद्युत विभाग के अधिकारियों को है नियमानता दूर करने हेतु निर्देश किया जाए जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता , दीपांशु वर्मा युवा जिला अध्यक्ष ,खालिद जिलानी नगर अध्यक्ष ,लक्ष्मण गोयल जिला उपाध्यक्ष, श्याम सुंदर जिला उपाध्यक्ष ,डॉक्टर सद्दाम  जिला सह प्रभारी ,अब्दुल कादिर मिन्ना , यू एस जिलानी , दीपिका जिला अध्यक्ष महिला, आदेश त्यागी, उमेश वर्मा, फिरोज कुरेशी ,आबिद हुसैन, खुश नूर अली,वाई के शर्मा,  डॉक्टर कलाम आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts