नूह हिंसा के विरोध में मेरठ में बजरंगदल का प्रदर्शन

हिंदू समाज को कुचलने के आकांक्षी फनों को कुचल देंगे

  मना करने के बाद भी  कार्यकर्ताओं  ने कमिश्ननरी चौराहे पर फूंका पुलता 

मेरठ। हरियाणा के नूह में विश्व हिंदू परिषद् की ब्रजमंडल यात्रा पर हुए पथराव, हिंसा के खिलाफ बुधवार को   महानगर में प्रदर्शन हुआ। कमिश्नरी चौराहे पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विरोध, प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज को कुचलने की इस्लामिक जेहादी साजिश चल रही है। लेकिन हिंदू समाज ऐसे फनों को उठने से पहले ही कुचल देगा। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्रीय संगठन आदेश दे तो बजरंग दल मेवात जाकर वहां पथराव करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।


राजकुमार डूंगर प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद् ने कहा कि जिस तरह हिंदू यात्राओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है उसका जवाब देने का हमारा प्रयास है। आतंकवाद का पुतला फूंका है। यह पूरे हिंदू समाज के लिए दयनीय घटना है। कर्नाटक से जो आवाज उठी कि बजरंग दल पर बैन लगना चाहिए उसे पूरा करने के लिए यात्रा पर हमला किया गया है। ये ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के अंदर वाले जेहादी है जो हिंदू समाज को कुचलना चाहते हैं, लेकिन हिंदू समाज ऐसे फनों को उठने से पहले ही कुचल देगा।

 


पुलता फूंकने की  सूचना पर  सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया मौके पर पहुंचे। सीओ माइक पर इंस्ट्रक्शन देते रहे कि विरोध प्रदर्शन कर लें लेकिन कोई पुतला नहीं फूंकेगा। कानून अपने हाथ में नहीं लेगा। इसके बावजूद हिंदू संगठन के लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंक दिया। पुलिस ने जलते पुतले को पानी का पाइप लगाकर बुझाया। कार्यकर्ताओं ने खूब विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बजरंग दल के चीते हैं, अपने दम पर जीते हैं।

विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बजरंग दल द्वारा हर साल ब्रज यात्रा चलती है। उसको सुनियोजित रूप से घेरकर हमला किया गया। उसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता घायल हुए। कई संघर्ष कर रहे हैं 3 कार्यकर्ताओं का निधन हो चुका है। ये पूरे देश को इस इस्लामिक जेहाद का एक संदेश है। इन्होंने बताया है कि हम भारत में आपकी सड़कों पर यात्राएं नहीं निकलने देंगे। हरियाणा में जहां भाजपा की सरकार होने के बावजूद जेहादियों के द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। इंटेलिजेंस, खुफिया तंत्र भी फेल हो गया। लेकिन बजरंग दल का कार्यकर्ता इससे बड़ा संघर्ष लेते आए हैं।

विश्च हिंदू परिषद् जिम्मेदार संगठन है। पूरा हिंदू समाज मेवात की तरफ कूच करने से पीछे नहीं हटेगा। मेवात में इन्होंने जो किया है उसके ऐवज में दिखा देंगे कि हिंदू समाज क्या कर सकता है। इस्लामिक जेहाद का फन कुचलने के लिए आज पूरे देश में बजरंग दल सड़कों पर है। विरोध प्रदर्शन किया है ये हमारा सूचनात्मक संदेश है।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts