तेजस सदन ने जीती चेस ट्राफी
डीएवी में चेस इंडिया फडरेशन के प्रधान के जन्मदिन पर प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में ऑल इंडिया चेस फेडरेशनश के प्रधान डॉ संजय कपूर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ संजय कपूर की दीर्घायु हेतु सर्वप्रथम आर्य समाज के पारंपरिक यज्ञ को संपन्न किया गया। यज्ञ में डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशनए मेरठ की उपाध्यक्ष डॉ अल्पना शर्मा, जिला सचिव डॉ विनीत त्यागी तथा डीएवी स्कूल की कार्यवाहक प्राचार्या महोदया अपर्णा जैन उपस्थित थीं।
यज्ञ के पश्चात प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । इसमें छात्रों ने विद्यालय के चार सदनों . लक्ष्य, निर्भय, शौर्य, तेजस के आधार पर प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता को पूर्ण कराने में प्रवेश डबास , वीरपाल सिंह , सुशील त्यागी, कुमुद त्यागी ने अपना सहयोग प्रदान किया।प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी शतरंज कला का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया । इस दौरान उनकी बुद्धिमत्ता एवं उनका कौशल देखने को मिला ।प्रतियोगिता के अंत में तेजस सदन को प्रथम, लक्ष्य सदन को द्वितीय तथा निर्भय सदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता खिलाड़ियों को कार्यवाहक प्राचार्या अपर्णा जैन ने ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उन्हें उनके भावी भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment