शामली में गिरी मस्जिद की दीवार, बच्ची की मौत

शामली।शामली में शुक्रवार सुबह तेज बारिश में खेल रहे बच्चों के ऊपर दीवार गिर गई। जिसमें एक बालिका दीवार के नीचे ही दब गई। जब तक बालिका को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव मंसूरा निवासी जीशान की पुत्री नबिया (6) पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ गली में सुबह के समय तेज बारिश का आनंद ले रही थी। इसी दौरान मस्जिद की दीवार अचानक भर भराकर गिर गई। जिसमें अन्य बच्चों ने तो भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन नाबिया दीवार की चपेट में आ गई तथा दीवार के नीचे दब गई।
बारिश में साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तथा आनन-फानन में पास पड़ोस के लोगों ने मदद कर बालिका को निकाला, लेकिन तब तक बालिका ने दम तोड़ दिया था। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts