फास्ट फूड विक्रेता पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर 

मेरठ।  खरखोदा में चाऊमीन का ठेला लगाने के विरोध में कस्बे के रहने वाले दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया।  ठेला संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो शुक्रवार को पीड़ित का भाई एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया।

ग्राम केली निवासी सोनू का आरोप है कि उसका भाई रजनीश खरखोदा में चाऊमीन का ठेला लगाता है। जिसका विरोध कस्बे के रहने वाले अश्वनी उर्फ गुड्डू, किरण करते हैं। कुछ दिन पूर्व दोनों ने रजनीश से ठेला न लगाने की बात कही थी। इस दौरान भाई ने उनकी बात नहीं मानी तो दबंगों ने 8 अगस्त को उसके भाई रजनीश पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां रजनीश जिंदगी मौत से जूझ रहा है।

आरोप है कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बताया की आरोपी दबंग हैं। आरोपियों की खरखोदा थाना पुलिस में अच्छी पकड़ है। इसलिए पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। शुक्रवार को पीड़ित का भाई सोनू अपने परिवार वालों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा और गंभीर रूप से घायल रजनीश की वीडियो और फोटो दिखाते हुए एसएसपी को शिकायत पत्र दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने आरोपियों के खिलाफ खरखोदा पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts