डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई गर्भधारण पूर्व, प्रसव पूर्ण निदान तकनीक लिंग चयन निषेध अधिनियम के अंतर्गत गठित सलाहकार समिति की बैठक

मेरठ ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में गर्भधारण पूर्व, प्रसव पूर्ण निदान तकनीक लिंग चयन निषेध अधिनियम-1994 के अंतर्गत गठित सलाहकार समिति की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में अल्ट्रासाउंड केन्द्र के पंजीकरण हेतु प्राप्त आवेदन, चिकित्सको के अभाव में संस्थानों के निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

उन्होंने जनपद में अल्ट्रासाउंड सेंटरो के खिलाफ मिली शिकायतों पर की गयी कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर अल्ट्रासाउंड सेंटरो का औचक निरीक्षण किया जाये।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts