पंजाब एण्ड सिंध बैंक की नई शाखा का उदघाटन 

 मेरठ। पंजाब  एण्ड सिंध बैंक की नई शाखा मवाना  का गुरूवार को  बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी  स्वरूप कुमार साहा द्वारा  उदघाटन किया गया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आपके बीच आपकी सेवा के लिए उपस्थित हुए हैं।

 आज से  इस नई शाखा के माध्यम से आप सभी को सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं के साथ बैंक से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। बैंक समाज की सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान का एक साधन है । कमजोर वर्गों के ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमारा बैंक विभिन्न प्रकार के ऋण एवं इंश्योरेंस प्रदान कर रहा है। जैसे केसीसी लोन,पशुधन लोन, हाऊसिंग लोन,गोल्ड लोन,व्यापार लोन,संपत्ति लोन आदि । आप सभी के सहयोग से ही हमारा बैंक प्रगति के राह पर अग्रसर हो पाएगा। इस अवसर पर अंचल नोएडा के आँचलिक प्रबंधक  विनोद कुमार पाण्डेय ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस शाखा से जुड़ने का आह्वान किया। अंचल नोएडा के सहायक महाप्रबंधक चंद्र मोहन सिंह सहित,मवाना ब्लॉक प्रमुख,नगरपालिका अध्यक्ष तथा अनेक गणमान्य ग्राहक उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक  छविन्दर कुमार ने लोगों को हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा देने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि  पंजाब एण्ड सिंध बैंक हमेशा से गरीबों की सहायता करता रहा है। हम आपकी सेवा में आगे भी तत्पर रहेंगे। उदघाटन  में पंजाब एण्ड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरूप कुमार साहा ने मेरठ में अनेक गणमान्य ग्राहकों के साथ बैठक की तथा उनसे फीड बैक लिए । कई ग्राहक  बैंकिंग चुनौतियों से सामना करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए । कई लोगों ने बैंक में नए सुधार की तरफ ईशारा किए तो कई लोगों ने बैंक के पीएसबी यूनिक जैसे उत्पादों की प्रशंसा  की। 

अंचल नोएडा सहित शाखा के सभी स्टाफ सदस्यों की तरफ से आँचलिक प्रबंधक विनोद कुमार पाण्डेय ने प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरूप कुमार साहा को आश्वासन दिया कि हम सभी बैंक के लिए और भी अधिक परिश्रम करने के लिए तैयार हैं ताकि समाज आर्थिक विकास  कर सकें । इस अवसर पर अंचल नोएडा सहित शाखाओं के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। अंचल नोएडा के सहायक महाप्रबंधक चंद्रमोहन सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts