बच्चों से भरी स्कूल वैन से टकराई बाइक

बीडीएस स्कूल की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी, कई बच्चे घायल 

मेरठ।  थाना भावनपुर क्षेत्र में स्कूल वैन की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के समय वैन में बच्चे थे। बच्चों को वैन चालक स्कूल लेकर जा रहा था। तभी अजय हॉस्पिटल के पास वैन की एक बाइक से टक्कर हुई। टक्कर से बच्चों में चीख पुकार मच गई। कुछ बच्चे घायल भी हो गए। मौके पर राहगीरों ने बच्चों को वैन से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार भी घायल है।

दरअसल थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार में बीडीएस स्कूल है। स्कूल में गढ़ रोड की सराय काजी कॉलोनी के साथ ही जयभीम नगर कॉलोनी से बच्चे वैन द्वारा स्कूल जाते है। रोजाना की तरह बीडीएस स्कूल की वैन सराय काजी से बच्चे लेकर जयभीम नगर कॉलोनी जा रही थी। भावनपुर थाना क्षेत्र में मेरठ गढ़ मार्ग पर अजय हॉस्पिटल के निकट वैन की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही वैन में सवार आधा दर्जन बच्चों में चीख-पुकार मच गई।

टक्कर लगने से वैन में बैठे एंजेल,निशी,लक्ष्य परी घायल हो गए। उधर बाइक सवार भी घायल हो गया। पास से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों से बातचीत की है। बच्चों को शीशे टूटने से चोट आई है। बच्चे काफी घबराए हुए हैं। घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वैन चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। बाइक सवार मृत्युंजय अस्पताल में भर्ती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts