दस दिन से लापता युवक का सुराग नहीं 

 गोदाखाेरी के चलाये गये अभियान में नहीं मिली सफलता 

हापुड़ । जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव गोंदी सलाई निवासी नादिश पिछले एक हफ्ते से लापता है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की जिसके पश्चात पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया जिनकी निशानदेही पर पुलिस नहर में शव को तलाश रही है, गोताखोर लगे हुए हैं लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता हाथ ना लगी। परिवार में मातम पसरा हुआ है। शुक्रवार से शव को तलाशा का रहा है लेकिन रविवार की दोपहर तक शव का कुछ पता न चल सका।

 गांव गोंदी सलाई निवासी 20 वर्षीय नादिश पुत्र इसरार 20 जुलाई की दोपहर से लापता है जिसे परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन कोई सुराग हाथ न लगा। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों को अंदेशा है कि नादिश की गांव के ही दो युवकों ने हत्या कर शव को कट्टे में भरकर गंग नहर में फेंक दिया।

परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस दौरान कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया जिसके पश्चात पुलिस ने शव को तलाशना शुरू किया। शुक्रवार, शनिवार को चलाए गए अभियान के तहत शव नहीं मिला जिसके पश्चात रविवार को फिर शव की तलाश शुरू की लेकिन शव नहीं मिला। इसके लिए गोताखोर लगातार मोटर बोट की मदद से शव खोज रहे हैं लेकिन अभी तक शव बरामद नही हो पाया लेकिन शव की तलाश जारी है  घर परिवार वालो का रोरो कर बुरा हाल है। लेकिन पुलिस शव को नही ढूंढ रही है जिसका लड़का है उसने अपने पैसे से गोता खोरों को बलाया है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts