जवान के सेट पर शाहरुख की दिखी बवाल एनर्जी

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान के रिलीज होने में एक महीने से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में जवान के मेकर्स हर दिन फिल्म से जुड़े नए-नए पोस्टर्स और क्लिप सोशल मीडिया पर रिलीज कर रहे हैं। हाल में जवान के सॉन्ग जिंदा बंदा का बीटीएस वीडियो रिलीज किया गया है। जिंदा बंदा के बीटीएस वीडियो में शाहरुख खान जिस अंदाज में बवाल एनर्जी दिखाते नजर आ रहे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है।
जवान के जिंदा बंदा गाने के बीटीएस वीडियो में डायरेक्टर एटली कुमार शाहरुख खान को गाइड करते हुए नजर आ रहे हैं कि किस तरह से कूल साउथ स्वैग वह दिखा सकते हैं। एटली कुमार के सुझाव को फॉलो करते किंग खान अपनी बवाल एनर्जी जिंदा बंदा गाने में दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान हिंदी, तमिल और तेलुगू में 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts