हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा काये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य

 


 मेरठ ।
  परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त (हथकरघा) हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, पश्चिमी क्षेत्र मेरठ/सहारनपुर मण्डल मनोज कान्त गर्ग ने बताया कि पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट/प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत पावरलूम संयोजन धारको के परिसरो में स्थापित/संचालित पावरलूमो की वास्तविक संख्या ज्ञात करने हेतु जियोटैगिंग कार्य प्राथमिकता के आधार पर विधुत वितरण खण्ड-तृतीय, मेरठ में जारी है। इस हेतु यूपिकोन, लखनऊ द्वारा जनपद-मेरठ में अभी तक 8744 पावरलूमो की जियोटेगिंग व बारकोडिंग की जा चुकी है। अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम विधुत फ्लैट रेट योजना अन्तर्गत प्रत्येक माह सम्बन्धित विधुत वितरण खण्डवार 10 प्रतिशत पावरलूम संयोजनो का संयुक्त (हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग तथा विधुत विभाग) सत्यापन कार्य किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts