साहब ‍! बीवी का एसीएम से चक्कर चल रहा 

 समझाता हू तो  हत्या करवाने की देती है धमकी 

मेरठ। सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर उस समय हडकंप मच गया । जब पुलिस ऑफिस पहुंचे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का एक एसीएम से चक्कर चलने का आरोप लगाते हुए एसीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। 

फूड काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी करने वाले प्रगति नगर निवासी ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। वहां उसने एसएसपी को बताया कि उसने  17 साल पहले उसने लव मैरिज की थी। अब उसकी बीवी का चक्कर एक एसीएम से चल रहा है।  जब वह सो जाता है, तो पत्नी एसीएम को न्यूड वीडियो कॉल करती है। कॉल डिटेल चेक करता हूं...डांटता-समझाता हूं तो बीवी एसीएम (एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट) के साथ मिलकर हत्या कराने की धमकी देती है। मैं घर पर नहीं रहता हूं, तो रात-रात भर वह गायब रहती है। पति ने पत्नी और एसीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उसने बताया कि उसके  दो बेटे हैं। शादी के बाद पत्नी का व्यवहार उसकी मां के साथ अच्छा नहीं था। आए दिन पत्नी उसकी बुजुर्ग मां को मारपीट कर गाली देती थी।

 उसने बताया कि  मां पर प्रॉपर्टी को लेकर जानलेवा हमला भी करा चुकी है। बहू के जुल्म से प्रताड़ित मां ने इसकी शिकायत डीएम  मेरठ से की थी। उस शिकायत के बाद पूरे मामले का मुकदमा एसीएम  सिविल लाइन के यहां चल रहा है।

इन आरोपों पर एसीएम  ने सफाई देते हुए कहा  कि उक्त व्यक्ति अपनी पत्नी से छुटकारा चाहता है। पति-पत्नी का आपस में विवाद रहता है। पत्नी से छुटकारा पाने के लिए यह व्यक्ति तमाम हथकंडे अपना रहा है और मुझे मोहरा बनाकर फंसाना चाहता है। उनका यह  कहना है कि उक्त व्यक्ति के परिवार से मेरा संपर्कएसीएम सिविल लाइन के पद पर रहते वक्त संपत्ति के मुकदमे के दौरान हुआ था। तभी परिवार से उस मुकदमे के संबंध में बातचीत हुई थी। मुकदमे के सिलसिले में उस महिला से बातचीत हुई थी। लेकिन शारीरिक शोषण या धमकी देने के सभी आरोप जो लगाए जा रहे हैं, वो निराधार हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts