विकास कार्य न होता देख क्षेत्रवासियों ने रेलवे रोड पर नगर निगम के खिलाफ लगाए पोस्टर
अंकुर एंक्लेव के निवासियों ने लगाए पोस्टर बैनर जताया विरोध
मेरठ । निगम द्वारा रेलवे रोड पर विकास कार्य न कराने पर स्थानीय निवासियों ने स्मार्ट नगर निगम के पोस्टर लगाकर विरोध जताया है। लोगों ने रेलवे रोड पर अपना विरोध जताते हुए नगर निगम की ढीली कार्यप्रणाली और नेताओं का विरोध किया है। अंकुर एंक्लेव के स्थानीय निवासी कैनेडी जैन ने बताया कि हमारी पूरी टीम यहां अंकुर एंक्लेव के स्थानीय निवासियों ने ये विरोध जताया है। कहा कि पूरे रेलवे रोड पर गड्डे ही गड्डे हैं। लगता है गड्डेों में सड़क है।
रेलवे रोड पर मंसबिया के सामने से लेकर अंकुर एंक्लेव के सामने ये पोस्टर लगाए गए हैं। लोगों ने बताया कि हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हैं। सभासद, पार्षद, विधायक, सांसद सभी को जानकारी देने के बाद भी एक्शन नहीं होता। कब गड्डे भरे जाएंगे पता नहीं। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि मेयर आते हैं एक गड्डा भरता है फोटो खिंचवाते हैं और चले जाते हैं।सड़क में 3 फुट से ज्यादा में नाले का पानी भरा रहता है। कहा कि केवल स्वस्थ भारत सुंदर भारत अभियान नारों के लिए है। कोई सुनता नहीं है। हम लोग स्मार्ट नगर निगम में नहीं नरक निगम में जी रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पोस्टर रेलवे की स्थिति को सीएम के पोर्टल पर डाला है।
No comments:
Post a Comment