राज्य कर विभाग में मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना एवं पंजीयन जागरूकता शिविर का आयोजन 

 मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत मेरठ के लाभार्थियों की सहायता हेतु आयोजित किया गया कैम्प 

मेरठ । सोमवार  को  राज्य कर विभाग, मेरठ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना एवं पंजीयन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मेरठ के लाभार्थियों की सहायता हेतु एक कैम्प का आयोजन भी किया गया।

मंगल पाण्डेय नगर स्थित राज्य कर विभाग भवन के चतुर्थ तल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त ग्रेड-1 हरिनाथ सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन के लाभ तथा जीएसटी से जुड़ी जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त (प्रशासन)  विक्रम अजीत द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 07 व्यापारियों के परिवारों को दस-दस लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जा चुकी है। 

मुख्य अतिथि अपर आयुक्त  हरिनाथ सिंह द्वारा सभागार में मौजूद व्यापारियों को विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ व्यापारियों को प्राप्त कराया जा रहा है। कार्यक्रम में अपर आयुक्त (वि०अनुशा०) रविराज प्रताप मल्ल, संयुक्त आयुक्त  दिनेश कुमार वर्मा सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे ।

मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभान्वित व्यापारी परिवारो में स्व0  राजा पसरीचा के पिता  सतीश कुमार पसराचा को 10 लाख, स्व0 संजय गुप्ता के पुत्र हिमांशु गुप्ता को 10 लाख, स्व0  मुकेश गर्ग की पत्नी  सुधा गर्ग को  10 लाख, स्व0  धीरज आहूजा की पत्नी  रिचा भाम्बी को  10 लाख, स्व0 सुरेश कुमार की पत्नी  बबीता सैनी को  10 लाख, स्व0  विकास चौहान की पत्नी कंचन चौहान को 10 लाख तथा स्व0  सुशील उप्पल की पत्नी  पूजा उप्पल को  10 लाख की धनराशि का चैक प्रदान किया गया। इस दौरान व्यापारी वर्ग से राजकुमार शर्मा, अरुण वशिष्ठ, रजनीश कौशल, अकरम गाजी, अनुज वशिष्ठ,  सचिन त्यागी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts