शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म 

महिला का आरोप जिस्मफरोसी के धंधे में धकलने का कर रहा आरोपी प्रयास 

मेरठ।  जनपद में यौन उत्पीडन के मामले में अचानक तेजी आयी है। एसएसपी कार्यालय पर हर पचास शिकायतों में पांच से छह शिकायत यौन उत्पीडन की प्रकाश में आ रहा है। सोमवार को भी मवाना की एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंच कर दूसरे संम्प्रदाय के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  एसएसपी ने आरोपी पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन दिया है।             एसएसपी कार्यालय पहुंची  महिला ने बताया कि की कुछ समय पूर्व उसका पति से तलाक हो गया था। इसी का फायदा उठाकर दूसरे समुदाय के युवक रोहिल पुत्र नजर ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करने की बात कही, तो आरोपी उसे दिल्ली लेकर गया। पति से समझौते के दौरान मिले 4 लाख रुपए व सामान हड़पकर जबरन पीड़िता का धर्म परिवर्तन कराया। पीड़िता का आरोप है कि अब आरोपी व उसके परिवार वाले उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलना चाह रहे हैं।पीड़ित महिला ने रोहिल और उसके भाई अमन सहित मां रूबी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी रोहित सिंह साजवान से मामले की शिकायत की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts