जमीन विवाद को लेकर पोते ने दादा को गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में जमीन विवाद के चलते 20 वर्षीय पोते को अपने 70 वर्षीय दादा की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

घटना मवाना थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जगत सिंह (70) बैंक से रुपये निकालकर घर आ रहे थे। रास्ते में पोते तरुण ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

आरोपी तरुण ने अपराध को कबूल किया है। आरोपी की जमीन को लेकर मृतक से बहस हुई थी। बार-बार समझाने पर भी दादा जमीन उसके नाम करने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद उसने दादा की हत्या कर दी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts