वेदांत अस्पताल का लाइसेंस निरस्त 

 बच्चे की मौत पर सीएमओ ने की कार्रवाई 

 


मेरठ।
नवजात का अस्पताल में उपचार के दौरान इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में आखिरकार वेदांत अस्पताल पर गाज गिर ही गयी। मंगलवार को सीएमओ न उक्त अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। अब आगे की कार्रवाही की तैयारी की जा रही है। 

 बता दें ग्राम कुराली निवासी किसान बबलू ने अपने नवजात पुत्र को वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया था। बबलू का कहना था कि अस्पताल और डाक्टरों ने लापरवाही बरती। बच्चे की हालत बिगड़ गई। करीब दस दिन पहले सीएमओ के आदेश पर टीम ने मौके पर जाकर जांच की। सीएमओ ने जांच पूरी होने तक अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के आदेश दिए। नवजात को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया वहां उसकी मौत हो गई थी। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन के अनुसार जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर वेदांत अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। वही मृतक के परिजन का कहना है उनका बच्चा तो चला गया। अस्पताल के उपचार करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए है। जिससे अन्य नवजात को भविष्य को बचाया जा सके।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts