छात्र की हत्या पर भीड़ ने एंबुलेंस तोडते हुए थाने पर किया पथराव
पुलिस ने हत्या के आरोप में गैरसमुदायक के पांच लोगों को किया गिरफ्तार
प्रयागराज,एजेंसी। चचेरी बहन से छेड़खानी के विरोध पर 10वीं के छात्र की हत्या के बाद शव सौंपने की मांग को लेकर 26 घंटे बाद भी जाम जारी रहा। इससे पहले आक्रोशित परिजनों-ग्रामीणों ने थाने पर पथराव के साथ ही सरकारी एंबुलेंस में तोड़फोड़ भी की। शाम सात बजे तक शव गांव में नहीं लाया जा सका था। वही घटना में शामिल गैरसमुदाय के प्रधान समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें पूरेदत्तू गांव निवासी छात्र सत्यम की सोमवार शाम चार बजे के करीब स्कूल से लौटते वक्त हत्या कर दी गई थी। पुलिस का दावा है कि छात्र को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। एक घंटे बाद शाम पांच बजे के करीब ग्रामीणों-परिजनों ने खीरी बाजार में जाम लगा दिया। इससे खीरी-कोहड़ार व खीरी-कोरांव मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। रात भर मान-मनौव्वल चलता रहा, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।तडके में साढ़े तीन बजे के करीब पुलिस आयुक्त रमित शर्मा व डीएम संजय खत्री खीरी बाजार पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म करने को कहा। इसके बाद कुछ लोग तो हट गए, लेकिन बहुत से लोग बाजार में ही बैठे रहे। सुबह 11 बजे के करीब भी शव नहीं पहुंचा तो परिजन व ग्रामीणों ने थाना घेर लिया।पुलिस ने उन्हें हटाना चाहा तो उन्होंने पथराव कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मची रही। बाद में अधिकारियों व बड़े-बुजुर्गों के समझाने पर लोग माने और थाने से हटकर फिर बाजार में पहुंचकर जाम लगा दिया। इसके बाद इंतजार होता रहा, लेकिन शाम सात बजे तक शव नहीं लाया जा सका था। इस दौरान कई बार पुलिस व प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक भी हुई।तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया।
पुलिस ने नामजद आरोपी तुर्कपुरवा ग्राम प्रधान मो. यूसुफ समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों गैरसमुदाय के हैं। इनमें दूसरा नामजद आरोपी मोनिस व तीन बाल अपचारी शामिल हैं। बाल अपचारियों में एक प्रधान का बेटा जबकि दो उसके भांजे हैं। प्रधान का बेटा भी उसी स्कूल में पढ़ता है, जहां मृतक सत्यम पढ़ता था।
No comments:
Post a Comment