मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कवि सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन 

 मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कालेज एल ब्लॉक शास्त्री नगर में आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कवि सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



कार्यक्रम का शुभारम्भ जाने माने वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डा. किरण सिंह (डी. लिट.) योगी जगशरण, ललिततारा , शांति स्वरुप ओजस्वी कवि, शैलेन्द्र शैल, जगत वीरसिंह जगन्नाथ, नरेश उपाध्याय एवं विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने माँ भारती के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया । 



             मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि एवं कवि ललित तारा ने किया | विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता को अपनी स्वरचित कविता ए मेरे वतन तू सुन ले तेरा साथ कभी ना छोड़ेंगे पर कवि शैलेन्द्र शैल जी द्वारा सम्मानित किया गया | इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा को वरिष्ठ कवियों डा. किरण सिंह, ललित तारा द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं कवि शांति स्वरुप  द्वारा रचित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया |   

   


        विद्यालय की अंग्रेजी प्रवक्ता अनुपम निधि द्वारा अपनी स्वरचित कविता मत मुझे निरि बाला समझो सुनाने पर वरिष्ठ कवियों द्वारा सम्मानित किया गया| वरिष्ठ कवि एवं इतिहासकार डा. किरण सिंह (डी. लिट.) ने नर नारी एक समान बच्चा बच्ची में हो स्वाभिमान,योगी जगशरण  ने नमन तुम्हें श्रृद्धावत मां कण कण में तेरी ज्योति है, ललित तारा जी ने मां पर कविता मां तू महान, शांति स्वरुप ओजस्वी कवि ने स्वरचित कविता देश में गरीबी पर, शैलेन्द्र शैल जी ने संकल्प लिए चला हूं, जगत वीरसिंह जगन्नाथ  ने मेरा देश महान समस्त कवियों ने देशभक्ति कवितायें सुनाकर विद्यालय की सभी छात्राओं को देशभक्ति के लिये प्रेरित किया ।



 कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने आये सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया | इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकायें अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, वन्दना सिंह, नीता रानी, प्रमिला,अम्बिका देवी, सुषमा बिंद, ज्योति, कनक शर्मा, सुमन शर्मा, रानी शर्मा, अंजू दीक्षित, प्रिया गौड़, दीपमाला, प्रियंका, प्रेरणा, ज्योति पुंडीर, मनु आदि उपस्थित रहीं।





No comments:

Post a Comment

Popular Posts