अपर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक 

मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी रूपरेखा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उनके द्वारा समस्त प्रतिनिधियो को जनपद के सभी बूथो की सूची उपलब्ध करवाते हुये सुझाव मांगे गये तथा उन्होने कहा कि इस सूची में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह अवगत करा दें। उन्होने कहा कि मतदाताओ की सुविधा के लिए यदि कोई बूथ बदलवाया जाना है तो सूचित कर दें। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा सुझाव दिया गया कि बूथ ऐसे स्थान पर बनाया जाये जहां मतदाता को हाईवे क्रॉस न करना पडेंं।इस अवसर पर  विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एसडीएम सदर ओजस्वी राज, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा सहित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts