घूमर का ट्रेलर जारी, छा गए अभिषेक और सयामी खेर
मुंबई। अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की आगामी फिल्म ‘घूमर’ की कहानी लीक से हटकर है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। हालांकि ये ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होना था लेकिन दो दिन पहले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन की वजह से इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे की फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि यहां है ट्रेलर जो दिल और दिमाग हिला देगा।
फिल्म के 2.27 सैकंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक हादसे में हाथ गंवा देने वाली लड़की (सैयामी) कैसे अपने देश का नाम रोशन करती है। उसकी मदद करते हैं कोच (अभिषेक)। जो लड़की पहले आत्महत्या करने की कोशिश करती है वह बाद में एक सफल खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आती है। सैयामी बाएं हाथ की बॉलर होती हैं।
दरअसल नेशनल खेलने की तैयारी में जुटी अनिका अचानक एक हादसे का शिकार हो जाती है और दाया हाथ गंवा बैठती है। अपना सबकुछ खो चुकी अनिका के सामने जिंदगी से हारा एक कोच आ जाता है, जो उसे आगे बढ़ने में मदद करता है और उसे ट्रेनिंग देता है। थका देने वाले स्ट्रगल के बीच अनिका की मेहनत रंग लाती है और उसे हैंडीकैप होने के बावजूद देश के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है।
फिल्म को आर बाल्की ने लिखने के साथ डायरेक्ट भी किया है। इसमें अंगद बेदी और शबाना आजमी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ‘घूमर’ की कहानी की बात करें तो ये हंगरी के दाएं हाथ के निशानेबाज दिवंगत कैरोली टैकस की स्टोरी पर बेस्ड है। उनका एक हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया था लेकिन फिर भी उन्होंने मेहनत और लगन के साथ बाएं हाथ से दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे। (05-08-23)
No comments:
Post a Comment