के एल. इन्टरनेशनल स्कूल में छात्रों ने जाना मित्रता का महत्व
मेरठ। शनिवार को जाग्रति बिहार के एल स्कूल मे के के. जी. विंग में बच्चों को मित्रता का अर्थ समझाते हुए अनेकों गतिविधियों का आयाजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने मित्रों पर आधारित सुंदर काव्य पंक्तियों का प्रस्तुत करते हुए आकर्षक क्राफ्ट भी बनाए तथा उन्हें अपने मित्रों को भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को सच्चे मित्र तथा मित्रता का अर्थ बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment