शनिवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा सेवा स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को परखेंगे 


मेरठ। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार के जनपद दौरे का कार्यक्रम जारी हो गया है। उनका आगमन शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे सर्किट हाउस में होगा। 10 बजकर 25 मिनट पर मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में जनसमस्याओं, जन शिकायतों के निस्तारण, चिकित्सा शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा, सर्वोच्च प्राथमिकता वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं जैसे अटल आवासीय विद्यालय, सिंचाई परियोजनाएं आदि की समीक्षा करेंगे। दोपहर एक बजे वह लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज पहुंचेंगे और निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ प्रधानाचार्य के साथ बैठक करेंगे। दो बजे से चार बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। रविवार सुबह साढ़े सात बजे सर्किट हाउस से गंतव्य को रवाना होंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts