रैपिड रेल की सुरक्षा संभालेगी यूपीएसएसएफ   

मेरठ-गाजियाबाद में 2 थाने और हर स्टेशन पर पुलिस चौकी, सीआईएसएसएफ  जैसे ट्रेंड हैं  जवान

मेरठ/ गाजियाबाद । बेहद जल्द प्रारंभ होने जा रही देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (रैपिडएक्स) के स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (सीआईएसएसएफ) संभालेगा। इसके जवान UP पुलिस से ही लिए गए हैं, लेकिन इन्हें सीआईएसएफ जवानों की तरह ट्रेंड किया गया है। दिल्ली से मेरठ के बीच इसके दो पुलिस स्टेशन खुलेंगे और 10 से ज्यादा पुलिस चौकियां स्थापित होंगी। हर स्टेशन पर एक चौकी बनाने का प्लान है।

दिल्ली के सराय काले खां से प्रारंभ होकर मेरठ के मोदीपुरम तक जाने वाली रैपिडएक्स के 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर कुल 24 स्टेशन हैं। दो डिपो बनाए गए हैं। जिनमें एक दुहाई और दूसरा मोदीपुरम है। मेरठ की मेट्रो ट्रेन मोदीपुरम डिपो में खड़ी होंगी तो बाकी रैपिडएक्स ट्रेनों को दुहाई डिपो पर खड़े करने की व्यवस्था है।

फर्स्ट फेज में रैपिडएक्स का संचालन गाजियाबाद के दुहाई डिपो से साहिबाबाद स्टेशन तक होना है, जिसकी दूरी करीब 17 KM है। कहा जा रहा है कि फर्स्ट फेज की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, सिर्फ उदघाटन के लिए PMO से कार्यक्रम मिलने का इंतजार हो रहा है।



हिंडन एयरपोर्ट और नोएडा स्टेशनों पर तैनात हुए  यूपीएसएसएफ  जवान

एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया, रैपिड एक्स के सभी स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के हाथों में होगी। यूपीएसएसएफ के जवान भी यूपी पुलिस से ही लिए गए हैं। इनकी ट्रेनिंग विभिन्न जनपदों में पहले ही कराई जा चुकी है। इन जवानों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तरह तैयार किया गया है। ये जवान डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर  से हर यात्री को गुजारने के बाद ही स्टेशन के अंदर एंट्री देंगे।

इन जवानों को हर उस चीज में परिपक्व किया गया है, जो सीआईएसएफ के जवान जानते हैं। इसके लिए इनकी ट्रेनिंग मेरठ-सहारनपुर में हुई थी। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर इन्हीं यूपीएसएसएफ   जवानों की तैनाती हुई है। नोएडा के 21 मेट्रो स्टेशनों पर भी करीब ढाई सौ से ज्यादा यही जवान तैनात किए जा चुके हैं। यूपी सरकार चाहती है कि अपने राज्य के सभी एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा UPSSF के हाथों में हो।

 जोन एडीजी ने भेजा था प्रस्ताव

रैपिडएक्स के लिए फिलहाल दो स्टेशन स्वीकृत हुए हैं। इसमें एक मेरठ और दूसरा गाजियाबाद में खुलेगा। जबकि प्रत्येक स्टेशन पर एक पुलिस चौकी का प्रावधान किया गया है। माना जा रहा है कि गाजियाबाद-मेरठ में करीब 10 से ज्यादा पुलिस चौकियां खुलेंगी।

दरअसल, मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने भी पूर्व में एक प्रस्ताव शासन को भेजा था कि रैपिडएक्स स्टेशनों की सुरक्षा में यूपी एसएसएफ के जवान तैनात किए जाएं। जिसके बाद इस दिशा में तेजी से काम शुरू हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts