आईआईएमटी एकेडमी में बही देशभक्ति की बयार
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में आईआईएमटी एकेडमी में देशभक्ति की बयार बह निकली। फहराएंगे तिरंगा, राष्ट्रगान गाएंगे, हम स्वतंत्रता दिवस का यह पावन पर्व मनाएंगें, कुछ ऐसी ही भावनाओं के साथ आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई गयीं। भारत माता की जयकारों से आईआईएमटी एकेडमी का प्रांगण गूंज उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ0 मयंक अग्रवाल, श्रीमती पियांशु अग्रवाल जी तथा एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जैन जी ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। देश के शहीदों को नमन करने के बाद अतिथियों ने सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि आज का दिन क्रांतिवीरों को याद करने का एवं उनके गुणों का अपने जीवन में अनुसरण करने का है।
मिडिल विंग के विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों के मन को मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने सदनों के रंगों की वेशभूषा में मार्च पास्ट एवं पीटी को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। देशभक्ति गीत, झांँसी की रानी नृत्य नाटिका तथा विभिन्न राज्यों के संस्कृति एवं वेशभूषा दर्शाते हुए नृत्य को देख सभी दर्शक भाव विभोर हो गये। एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पीयूष भटनागर, सभी विंग कोऑर्डिनेटर एवं अध्यापकों की उपस्थिति सराहनीय रही।




No comments:
Post a Comment