सीएम योगी, अखिलेश ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई

लखनऊ (एजेंसी)।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उन्होंने कहा पूरे देश को उनसे प्रेरणा मिली है।
बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। दूसरे राउंड में उन्होंने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आपकी कामयाबी पर पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर नीरज चोपड़ा को उनकी इस शानदार कामयाबी की बधाई दी और लिखा, "बधाई हो नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आपके अभूतपूर्व 88.17 मीटर थ्रो की वजह से आप डायमंड लीग ट्रॉफी, विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।
केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई
सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि केशव मौर्य ने लिखा, "देश के लिए गौरव का क्षण!।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी और कहा कि, "विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें।"

No comments:

Post a Comment

Popular Posts