जानलेवा होता जा रहा लिव-इन रिलेशनशिप
- पार्टनर ने गर्लफ्रेंड की प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर की हत्या
बेंगलुरू (एजेंसी)।
लिव-इन रिलेशनशिप कितना खतरनाक हो गया है इसका एक और नया और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। श्रद्धा वालकर के बाद अब बेंगलुरु में एक लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक पार्टनर ने गर्लफ्रेंड की प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर हत्या कर डाली। बेंगलुरु पुलिस ने फौरन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने हत्या कि उसे अपनी पार्टनर पर शक था कि वह उसे धोखा दे रही है। बेंगलुरू पुलिस का कहना है, "एक 24 वर्षीय व्यक्ति, वैष्णव को पुलिस ने अपनी लिव-इन पार्टनर देवी (24) के सिर पर प्रेशर कुकर से वार करके हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों केरल से हैं, एक साथ पढ़ाई की और दोनों दोस्त बन गए जिसके बाद यह कपल पिछले तीन साल से साथ रह रहे थे.''
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था, हालांकि पुलिस ने कहा कि उनमें से किसी ने भी पहले एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
घटना के बाद वैष्णव ने भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया। अधिकारी ने कहा, ''हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.'' पुलिस ने कहा कि केरल के रहने वाले वैष्णव बेंगलुरु के कोरमंगला में एक सेल्स और मार्केटिंग फर्म में काम करता है। शनिवार को एक विवाद के दौरान, वैष्णव ने कथित तौर पर देवी पर प्रेशर कुकर से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment